Saturday, January 24, 2026
HomeUncategorizedएक ही परिवार के 5 लोगों ने किया सुसाइड, दो बेटे-बेटियों ने...

एक ही परिवार के 5 लोगों ने किया सुसाइड, दो बेटे-बेटियों ने मां के साथ खाया जहर


नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई. एक परिवार के 5 लोगों ने सामूहिक सुसाइड करने का मामला चर्चा का विषय बन गया. मां ने अपने 2 बेटों और 2 बेटियों के साथ फ्लैट में जहर खाकर जान दे दी.

जानकारी के अनुसार, पति से अनबन के चलते महिला किरण अपने बच्चों के साथ अनिरुद्ध रेजिडेंसी में रह रही थी. 5 लोगों के सामूहिक सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने सुसाइड कुछ दिन पहले ही कर लिया था. शव बुरी तरह से सड़ चुके हैं. फ्लैट से दुर्गंध आने पर बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. स्थिति इतनी गंभीर थी कि अंदर घुसने में भी कठिनाई हो रही थी. दुर्गंध को कम करने के लिए अगरबत्ती और इत्र का उपयोग किया गया, इसके बाद पुलिस टीम अंदर पहुंची. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी गई. पुलिस का कहना है कि सुसाइड के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो फ्लैट अंदर से बंद था और बदबू बहुत ज्यादा आ रही थी. फ्लैट में के अंदर किसी तरह से कोशिश करके पुलिस टीम पहुंची तो वहां पांच लोगों के शव मिले. वहीं घटना स्थल से जहर के 8 पाउच भी मिले हैं. शव को देखकर लग रहा था कि सुसाइड कई दिनों पहले किया गया है. शव पूरी तरह से गल चुके थे. मामले की जांच की जा रही. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सबूत एकत्र किए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments