खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत


जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले (Jaipur District) के चौमूं इलाके में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार SUV ने हाईवे पर तीन मोटरसाइकिलों (Motorcycles) को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना रामपुरा पुलिया के पास उस समय हुई जब एक परिवार के सदस्य खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य को चौमूं के सरकारी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान वीरेंद्र श्रीवास्तव (55), सुनील श्रीवास्तव (50), श्वेता श्रीवास्तव (26) और उनके पति लकी श्रीवास्तव (30) के रूप में हुई है। घायल एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार के हैं और यूपी के बनारस के रहने वाले हैं। ये लोग हाल ही में जयपुर में रहते हैं। खाटू श्यामजी के दर्शन कर पूरा परिवार घर वापस लौट रहा ​था और ये हादसा हो गया।

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.