देश के 5 एयरपोर्ट को बम की धमकी, इंडिगो को आया मेल, मचा हड़कंप


नई दिल्ली: मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट (Flight) को बीच उड़ान के दौरान बम (Bomb) की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. वहीं वाराणसी में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार (12 नवंबर) को दोपहर 3.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को ईमेल के जरिए 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद हैं. बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि ये मेल किसने भेजा है.

मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बीच उड़ान के दौरान बम धमकी मिली. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया वो दहशत में आ गए. इस घटना के बाद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. विमान ने बिना देर किए आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) की और उसे तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया है.

विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) द्वारा विमान की पूरी जांच की गई .हालांकि अभी तक किसी भी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. विमान में 182 यात्री सवार थे.अधिकारियों ने धमकी के सोर्स की जांच शुरू कर दी है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को धमकी मिली. प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार द्वारा नियुक्त बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी को तुरंत सूचित किया गया और सभी जरूरी सुरक्षा उपाय तुरंत शुरू किए गए. सुरक्षित रूप से फ्लाइट की लैंडिंग हुई और सभी यात्रियों को उतार लिया गया. सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ दिया जाएगा’.

वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि ‘दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर बम मिलने की सूचना आज शाम 4 बजे फायर ब्रिगेड को मिली. हालांकि, घटनास्थल की जांच के बाद, यह अफवाह साबित हुई. यह ईमेल इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त हुआ था. इसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा सहित कई अन्य एयरपोर्ट्स का भी ज़िक्र था. सूचना के बाद सभी जगहों पर एहतियातन जांच की गई’.

हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद पूरे देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एयरपोर्ट्स के अंदर और बाहर CISF और एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. वहीं डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम को भी सतर्क रखा गया है.

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.