Thursday, January 29, 2026
HomeUncategorizedरीवा को मिला सबसे ज्यादा लाभ, 127 मरीज किए गए एयरलिफ्ट

रीवा को मिला सबसे ज्यादा लाभ, 127 मरीज किए गए एयरलिफ्ट


मध्य प्रदेश में गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़े शहरों तक तेजी से पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई PM Shri Air Ambulance Service का सबसे अधिक लाभ रीवा जिले के लोगों को मिला है। अब तक प्रदेशभर में 127 मरीजों को अलग-अलग जिलों से एयरलिफ्ट कर प्रमुख अस्पतालों में भेजा गया, जिनमें से अकेले रीवा जिले के 44 मरीज शामिल हैं। खास बात यह है कि इस योजना का पहला मरीज भी रीवा से ही एयरलिफ्ट किया गया था।

आंकड़ों के अनुसार, मई 2024 से मई 2025 के बीच कुल 69 मरीजों को एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया, जिसमें औसतन 6 मरीज प्रति माह रहे। शुरुआती दिनों में लोगों को योजना की जानकारी कम थी, इसलिए उपयोग कम रहा। हालांकि, जागरूकता बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या में तेजी आई और 19 जुलाई 2025 से 19 जनवरी 2026 के बीच छह महीनों में 58 मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया। इस अवधि में औसतन 10 मरीज प्रतिमाह एयर एंबुलेंस सेवा से लाभान्वित हुए, जिससे प्रशासन ने लगभग 67 प्रतिशत वृद्धि का दावा किया है।

हालांकि, प्रदेश के 32 ऐसे जिले भी हैं, जहां से अब तक किसी मरीज को PM Shri Air Ambulance Service का लाभ नहीं मिल पाया है। इनमें मऊगंज, सीधी, मैहर, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, खरगोन, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, शहडोल और उमरिया जैसे जिले शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, रीवा में अधिक संख्या का कारण यह भी है कि आसपास के जिलों से मरीज यहां आते हैं और फिर भोपाल, इंदौर या अन्य शहरों के लिए एयरलिफ्ट किए जाते हैं।

इस योजना का लाभ उन्हीं मरीजों को मिलता है, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में संभव नहीं होता और जिन्हें आपात स्थिति में तुरंत बड़े अस्पतालों तक पहुंचाना जरूरी होता है। इसके लिए डॉक्टर, सीएमएचओ और कलेक्टर की अनुशंसा अनिवार्य है, जबकि राज्य से बाहर भेजने के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालक की अनुमति भी जरूरी होती है। PM Shri Air Ambulance Service गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments