हामिद ने ‘कश्यप’ बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल


सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna District) में सोशल मीडिया पर पहचान छिपाकर नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) को फंसाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हामिद खान (Hamid Khan) नाम के आरोपी ने सोशल मीडिया एप पर अपनी पहचान ‘कश्यप’ (Kashyap) नाम से छिपाकर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की। आरोप है कि उसने झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म (Rape) किया और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

आरोपी हामिद खान पर नाबालिग को भगाकर ले जाने की कोशिश का भी आरोप है। बुधवार की रात नाबालिग अपने घर से निकलकर सतना बस स्टैंड पहुंची। हामिद उसे यहां से रेलवे स्टेशन ले गया, लेकिन तभी परिजनों को इसकी भनक लग गई और वे तुरंत स्टेशन पहुंच गए। परिजनों ने लड़की और आरोपी दोनों को पकड़ लिया। हामिद तो किसी तरह भाग निकला, लेकिन उसका मोबाइल फोन परिजनों के हाथ लग गया। इस फोन में नाबालिग के अश्लील वीडियो और फोटो पाए गए।

मामले पर परिजनों द्वारा जीआरपी और कोलगवां थाने के चक्कर लगाने के बाद भी जब देर रात रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो गुरुवार को बजरंग दल कार्यकर्ता सक्रिय हुए। बजरंग दल के पदाधिकारी सचिन शुक्ला ने बताया कि आरोपी हामिद ने मामले को रफा-दफा करने के लिए रामपुर बघेलान के कार्यकर्ता से संपर्क किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने योजना बनाकर हामिद को सतना बुलाया और जैसे ही वह कोलगवां थाना के सामने पहुंचा उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस पूरे षड्यंत्र में आरोपी हामिद खान की मां और बुआ भी शामिल थीं। उन्होंने पीड़िता की पहचान छिपाने के लिए उसका नाम बदलकर रोजी खान रख दिया था। सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपनी पहचान छुपाकर नाबालिग बच्ची से दोस्ती कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। गुरुवार शाम को कोलगवां पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी हामिद खान के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस डायरी को विस्तृत जांच के लिए रामपुर बघेलान थाना स्थानांतरित किया गया है।

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.