Monday, January 26, 2026
HomeUncategorized2 बच्चों के पिता ने दिल्ली जाकर कराया जेंडर चेंज, राज खुला...

2 बच्चों के पिता ने दिल्ली जाकर कराया जेंडर चेंज, राज खुला तो डिप्रेशन में गई पत्नी


गोरखपुर। गोरखपुर के बांसगांव इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 बच्चों का बाप चुपके से दिल्ली में जेंडर चेंज कराकर लड़की बन गया। जब पत्नी ने विरोध किया तो मार-पीटकर उसे नशीली दवा देकर गैर मर्दों से जबरन यौन संबंध बनवाने लगा। मारपीट और पति की हरकत से परेशान महिला डिप्रेशन में चली गई है। अब पत्नी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपनी दो बेटियों का खर्च चलाने के लिए पति से हर्जाने की मांग की है। वहीं, पति की तरफ से भी एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है।

बांसगांव क्षेत्र की रहने वाली 24 साल की महिला ने बताया कि 24 अप्रैल 2016 को उसकी शादी घर से 5 किमी दूर रहने वाले युवक से धूमधाम से हुई थी। शादी के अगले दिन 25 अप्रैल को विदा होकर ससुराल गई थी। यहां पर कुछ दिन तक सब ठीक चला इसके बाद पति मारने पीटने लगा। पति के प्रताड़ित करने के बाद भी वह सब कुछ सहती रही। इस बीच उसकी दो बेटियां भी हुईं जिनकी उम्र इस समय 7 और साल है। बेटी होने की वजह से पति और ससुराल वाले मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देते थे।

एक बार विरोध किया तो ससुराल वाले दहेज की मांग करते हुए 20 जून 2021 की सुबह 8 बजे मारपीट कर बेटियों के साथ घर से निकाल दिया। इसके बाद कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। मध्यस्थता केंद्र की पहल पर फिर से ससुराल 29 अप्रैल 2024 को अपने ससुराल गई।

महिला ने बताया कि दोबारा ससुराल जाने पर पति के व्यवहार में काफी बदलाव दिखा। मुझे कमरे में एक पर्चा भी मिला जिससे पता चला कि मेरे पति दिल्ली एक क्लिनिक में सेक्स चेंज करवाकर लड़की बन गए हैं। पति कोर्ट में झूठ बोलकर हर्जाने से बचने के लिए मुझे और बच्चों को घर लेकर गए। इसके बाद दूसरी जगह किराए का एक मकान लेकर वहां पर हम लोगों को रख दिया। वहां पर गैर मर्दों से यौन संबंध बनवाने का पति दबाव बनाने लगा। मेरे मना करने पर मारपीट की। इसके बाद मुझे नशे की दवा देकर गैर मर्दों से जबरन यौन संबंध बनवाए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments