9,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास आज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 15 नवंबर को गुजरात का दौरा करेंगे.पीएम मोदी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे. वह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके लिए पीएम मोदी नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा भी जाएंगे. इस यात्रा के दौरान वो 9,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. ये परियोजनाएं आदिवासी कल्याण, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, शिक्षा और विरासत से जुड़ी हुई रहेंगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, पीएम मोदी सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे. साथ ही वो मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है. इसमें देश की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की दिशा में आगे बढ़ाने के लिहाज से काफी अहम है.

यहां एमएएचएसआर लगभग 508 किलोमीटर लंबा है. इसमें 352 किलोमीटर गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में और 156 किलोमीटर महाराष्ट्र में है. यह कॉरिडोर साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा, वापी, बोईसर, विरार, ठाणे और मुंबई सहित प्रमुख शहरों को जोड़ेगा. ये भारत के परिवहन बुनियादी ढांचे में एक बड़े बदलाव का कदम होगा.

85 प्रतिशत पुलों का इस्तेमाल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 85% रास्ता (465 किमी) पुलों पर बनाया जा रहा है. इससे जमीन कम इस्तेमाल होगी और सुरक्षा ज्यादा रहेगी. इस प्रोजेक्स के 326 किमी पुल बन चुके हैं, 25 में से 17 नदी पुल तैयार हो गए हैं. एक बार चालू हो जाने पर, बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर देगी, जिससे शहर-शहर के बीच सफर आसान और ज्यादा आरामदायक रहेगा. इस परियोजना से कॉरिडोर पर व्यापार, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है.

ये लगभग 47 किलोमीटर लंबा सूरत-बिलिमोरा खंड, निर्माण के अंतिम चरण में है. यहां सिविल कार्य और ट्रैक बिछाने का काम पहले ही पूरा हो चुका है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि सूरत स्टेशन का डिजाइन शहर के विश्व प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है. ये इसकी भव्यता और कार्यक्षमता दोनों को दर्शाता है. स्टेशन में विशाल प्रतीक्षालय, शौचालय, खुदरा दुकानें हैं और यह सूरत मेट्रो, सिटी बसों और भारतीय रेलवे के साथ निर्बाध मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

दोपहर बाद, प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के देवमोगरा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. फिर वो बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम के लिए डेडियापाड़ा जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, वे आदिवासी समुदायों के उत्थान और ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.