Sunday, January 25, 2026
HomeUncategorized24 कैरेट सोने से बनी ‘स्वर्ण भस्म पाक’, दिवाली पर जयपुर में...

24 कैरेट सोने से बनी ‘स्वर्ण भस्म पाक’, दिवाली पर जयपुर में छाई ये शाही मिठाई


नई दिल्ली। वैसे तो दीवाली रोशनी का त्योहार है, लेकिन बिना मिठाइयों के दीवाली का मजा फीका पड़ जाता है। दीवाली के खास मौके पर लोग अच्छी से अच्छी मिठाइयां खरीदते हैं। मगर, क्या आपने कभी सोने और चांदी की मिठाइयां देखी हैं?

दीवाली नजदीक आते ही राजस्थान के जयपुर में स्थित ‘त्योहार’ शॉप काफी चर्चा में आ गई है। जयपुर के वैशाली नगर में स्थित इस दुकान में 24 कैरेट गोल्ट से बनी ‘स्वर्ण भस्म पाक’ और चांदी से बनी ‘चांदी भस्म पाक’ जैसी मिठाइयां उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 45,000 से 1.11 लाख प्रति किलोग्राम है।

इन अनोखी मिठाइयों के पीछे अंजली जैन का हाथ है। चार्टर्ड अकाउंटेंट रहीं अंजली अब एक बिजनेस वूमन बन चुकी हैं। उनका कहना है कि उन्हें सोने और चांदी की मिठाइयां बनाने का आइडिया आयुर्वेद की पारंपरिक रेसिपी से आया। वो कुछ शानदार बनाना चाहती थीं।

देश की सबसे महंगी मिठाई
बातचीत के दौरान अंजली ने कहा, “आज यह पूरे भारत की सबसे मंहगी मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’ है। इसका कीमत 1 लाख 11 हजार रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। यह देखने में काफी शानदार है और इसकी पैकेजिंग भी बेहद दिलचस्प है। इसे ज्वैलरी बॉक्स में पैक किया जाता है और इसे बनाने के लिए चिलगोजा जैसे महंगे ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है।”

इसमें खाने वाला असली गोल्ड डाला गया है, जिसे सोने की भस्म भी कहा जाता है। 24 कैरेट गोल्ड से बनी इस मिठाई को ‘स्वर्ण प्रसादम’ का नाम दिया गया है। इसपर गोल्ड वर्क हुआ है। इस मिठाई पर केसर और पाइन नट्स की भी एक परत चढ़ी है। इसलिए इसकी कीमत काफी ज्यादा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments