150 कमरे, भोजनालय में 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था… भव्य होगा सूरत में बनने वाला महाधाम


सूरत: हीरा और सिल्क सिटी के नाम से प्रसिद्ध सूरत (Surat) अब एक नई धार्मिक पहचान (Religious Identity) की ओर कदम बढ़ा रहा है. यहां उज्जैन के साक्षात महाकाल और सालासर बालाजी भगवान का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. श्री महाकालेश्वर सालासर हनुमान ट्रस्ट की ओर से इस महाधाम के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जल्द ही संत-महात्माओं की उपस्थित में भूमि पूजन किया जाएगा. महाधाम बहुत ही भव्य और दिव्य होने वाला है.

ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी सत्यनारायण गोयल और कोषाध्यक्ष रवि कापुरे ने बताया कि सूरत के पलसाणा चौकड़ी (Palsana Chowkdi) के पास महाधाम (Mahadham) का निर्माण किया जाएगा. जिसकी अनुमानित लागत करीब 400 करोड़ होने वाली है. वहीं, इसका निर्माण 28 अप्रैल 2029 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. महाधाम 29.25 बीघा यानी 58,000 वर्ग गज जमीन पर भव्य मंदिर का आकार लेगा. इसका भूमिपूजन समारोह 1 मार्च 2026 को संत-महात्माओं के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा.

ट्रस्ट के पदाधिकारियों आलोक अग्रवाल और राजेंद्र पटवारी ने बताया कि भूमिपूजन समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस अवसर पर देशभर के प्रमुख संत-महंत, समाजसेवी, उद्योगपति और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहेंगी. उज्जैन महाकाल मंदिर के मुख्य महंत गुरु प्रदीप शर्मा और सालासर बालाजी के मुख्य पुजारी विशनजी मिठ्ठ जी भी समारोह में शामिल होंगे. भूमिपूजन बहुत ही भव्य रूप से किया जाएगा, जिसके लिए तैयारी बीते काफी समय से की जा रही है.

ट्रस्ट ने सूरत की धर्मप्रेमी जनता, भामाशाहों और उद्योग जगत के अग्रणियों से अपील की है कि वे इस महा अनुष्ठान से जुड़कर सहयोग दें. उनका कहना है कि जितने अधिक लोग इस पहल से जुड़ेंगे, उतनी ही जल्दी ‘महाधाम’ बनकर तैयार होगा. यह मंदिर सूरत के धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधा उपलब्ध होगी. भव्य मंदिर परिसर में विशाल गोशाला, 1000 से ज्यादा लोगों के साथ बैठने वाला भोजनालय और 150 कमरों वाला गेस्ट हाउस सहित बहुत कुछ होगा.

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.