डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव, RJD समर्थकों ने फेंकी चप्पलें


 लखीसराय।  बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की कार को RJD समर्थकों ने घेर लिया। इस दौरान गाड़ी पर चप्पलें फेंकी और “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। वहीं मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा “ये राजद के गुंडे हैं। सत्ता में आ रही है एनडीए, इसलिए इनके छाती पर बुलडोजर चलेगा। गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। विजय सिन्हा जीतने वाले हैं उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया, उनकी गुंडागर्दी देखिए. यह खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर है”। 

SP को बताया कायर

उन्होंने कहा “ये गांव वाले अपने संस्कार का परिचय दे रहे हैं, इस सड़क का टेंडर हो गया है, काम शुरू हो गया है। ये तो बहाना है, ये RJD-कांग्रेस की गुंडई का प्रकटीकरण है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थिति क्या है। उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को धमकाया और सुबह 6.30 बजे ही उसे भगा दिया, वे मतदाताओं को बाहर नहीं आने दे रहे हैं।” इसके साथ ही विजय सिन्हा ने जिले के एसपी को कायर कहा, क्योंकि एसपी ने कहा कि सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था। 

एसपी से फोन पर की बात

विजय कुमार सिन्हा ने एसपी से फोन पर बात की और कहा, “मैं गांव में हूं। भीड़ बढ़ती जा रही है. यहां स्पेशल फ़ोर्स भेजो. मैं यहीं धरने पर बैठूंगा। एसपी बहुत कमजोर और कायर है। वे उप-मुख्यमंत्री को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. गाड़ी पर पत्थर और गोबर फेंके हैं,” इस मामले को लेकर लखीसराय SP अजय कुमार ने कहा कि हम जब सुबह पहुंचे थे।  तो सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था अब जब वे (विजय कुमार सिन्हा) आए, तो अचानक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया हम अभी इसकी जांच कर रहे हैं। 

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.