बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, शिखर धवन और मनोहर लाल खट्टर ने किया स्वागत


बाबा बागेश्वर की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शनिवार (8 नवंबर) को हरियाणा के फरीदाबाद पहुंची, जहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यह पदयात्रा दिल्ली के छतरपुर से शुरू होकर बल्लभगढ़, पलवल होते हुए वृंदावन पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

इस पदयात्रा का उद्देश्य हिंदू समाज में एकता और जागरूकता फैलाना है। यात्रा के दौरान बाबा बागेश्वर के साथ हजारों श्रद्धालु और संत शामिल हैं, जो धर्म और एकजुटता का संदेश दे रहे हैं।

शनिवार को यात्रा में एक खास चेहरा भी नजर आया — भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन। उन्होंने सड़क पर बाबा बागेश्वर के साथ बैठकर आशीर्वाद लिया। धवन ने कहा, “मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठाकर एकता की भावना को मजबूत करना है। एकता में बहुत ताकत होती है, और हमें मिलकर देश को मजबूत बनाना चाहिए।”

10 दिनों में 170 किलोमीटर की यात्रा
यह पदयात्रा 7 नवंबर को दिल्ली के कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई और कुल 170 किमी की दूरी तय करेगी। यह जिरखोद मंदिर, गुरुग्राम मार्ग, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, होडल मंडी, कोट बॉर्डर, कोसी मंडी, छाता बिलौठी, जैत गांव और अंत में वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचेगी।

इस यात्रा में कई प्रतिष्ठित संत और हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें जया किशोरी, जगद्गुरु रामभद्राचार्य, देवकीनंदन ठाकुर, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, संजय दत्त, रेसलर खली और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह प्रमुख हैं।

 

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.