NDA को बढ़त, तेजस्वी राघोपुर में आगे; प्रशांत किशोर की पार्टी ने दो सीटों पर बनाई पकड़


बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है। शुरुआती रुझान में NDA 11 सीटों पर और महागठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी भी रुझानों में 2 सीटों पर आगे दिख रही है। राघोपुर से तेजस्वी यादव NDA कैंडिडेट सतीश यादव से आगे चल रहे हैं।

8.30 बजे तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद EVM खुलेंगे। इसके बाद ही रुझान आने लगेंगे। एक राउंड में 14 EVM की गिनती होगी, जिसके लिए हर काउंटिंग सेंटर पर 14 टेबल लगाए गए हैं। सबसे पहले बरबीघा का रिजल्ट आएगा।

काउंटिंग के लिए 38 जिलों में 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। भास्कर के 400 रिपोर्टर ग्राउंड जीरो से पल-पल की अपडेट देंगे। दोपहर 12 बजे तक 2 हजार 616 कैंडिडेट्स की सीटों का फैसला लगभग साफ हो जाएगा। इसमें नीतीश सरकार के 29 मंत्री, अनंत सिंह समेत 15 बाहुबली भी शामिल हैं।

मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन लगाई गई है। पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस बार बिहार चुनाव 2 फेज में हुए और 67.10% ‌वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा रहा।

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.