Sunday, January 25, 2026
HomeUncategorizedभाटापारा में स्टील फैक्ट्री में भीषण धमाका, 6 मजदूरों की मौत समेत...

भाटापारा में स्टील फैक्ट्री में भीषण धमाका, 6 मजदूरों की मौत समेत 5 घायल


बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा (Bhatapara) से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बलौदाबाजार-भाटापारा में एक स्टील फैक्ट्री (Steel Factory) में भीषण धमाका हुआ है। इस धमाके की चपेट में आने से छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही 5 मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं। इस घटना में घायल हुए मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में हुई है। धमाका स्टील प्लांट के ‘डस्ट सेटलिंग चैंबर’ में हुआ है। धमाके के दौरान फैक्ट्री की गर्म धूल मजदूरों पर गिर गई। इस कारण मजदूर बुरी तरह से जल गए। जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया है कि 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।

स्टील फैक्ट्री में हुए धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटानास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान को शुरू किया। जो 5 मजदूर घायल हुए हैं उन्हें बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां पर मजदूरों का इलाज जारी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments