अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने विदेश मंत्री जयशंकर से की मुलाकात


नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को भारत (India) में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर (Ambassador Sergio Gor) से मुलाकात की. सर्जियो गौर हाल ही में सीनेट से पुष्टि के बाद छह दिवसीय दौरे (Six-day Tour) पर नई दिल्ली आए हैं.

अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खुशी जताई है. एस. जयशंकर ने शनिवार (11 अक्टूबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में जयशंकर ने कहा, ‘आज नई दिल्ली में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात कर खुशी हुई. उनसे मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के संबंधों के साथ उनके वैश्विक महत्व को लेकर भी चर्चा हुई और उन्हें उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी.’

अमेरिका के विदेश विभाग के मुताबिक, गोर के साथ मैनेजमेंट और रिसोर्सेज के डिप्टी सेक्रेटरी माइकल जे. रिगास भी नई दिल्ली के दौरे पर आए हैं. उनका यह दौरा 9 से 14 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा. सर्जियो गोर की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और अमेरिका रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. दोनों देश व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और तकनीक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, सर्जियो गोर हाल ही में भारत पहुचे हैं और वे कुछ समय के बाद औपचारिक रूप से अपने क्रिडेशियल्स को भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष पेश करेंगे.

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.