प्रकाश कीर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना के प्रदेश प्रभारी

प्रेस विज्ञप्ति
राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना
दिनांक: Nov 10, 2025 

हिंदू वीर प्रकाश सिंह कीर बने प्रदेश प्रभारी

राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना द्वारा आज संगठन मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए
श्री प्रकाशसिंह कीर को मध्यप्रदेश प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया।

प्रकाशसिंह कीर पूर्व में उज्जैन धर्मशाला अध्यक्ष रह चुके हैं तथा वर्तमान में कीर समाज के प्रदेश महामंत्री के दायित्वों पर भी कार्यरत हैं। मध्यप्रदेश और राजस्थान में उनका सामाजिक प्रभाव, जनसमर्थन व सक्रिय संगठनात्मक कार्यों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम होटल SR, कनक कॉरिडोर, उज्जैन रोड, इंदौर मे आयोजित हुआ जिसमे प्रकाशसिंह कीर को लगभग 200 कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सह-संस्थापक श्री अनिल जी अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री वैभव त्रिवेदी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री अभय त्रिवेदी उपस्तिथ रहे।

अधिकारियों के वक्तव्य

सह-संस्थापक श्री अनिल जी अग्रवाल ने कहा:
“प्रकाश कीर एक सक्रिय, अनुशासित और जनसमर्थन वाले व्यक्तित्व हैं। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में संगठन नई दिशा और ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ।”

नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी प्रकाश कीर ने कहा:
“राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना ने जो विश्वास और सम्मान मुझे दिया है, मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को ज़मीन स्तर पर मजबूत करने में अपना योगदान दूँगा।”

प्रकाशसिंह कीर ने संगठन ने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में सदस्यता, जनजागरण और सामाजिक कार्यक्रमों में तेज़ी से विस्तार होने का भरोसा दिलाया

राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना

Tags :

Recommended

Copyright © 2025  is not relation with any media house or any media company tv channel its independent website provide latest news and review content.